Brush Stroke

इंटरव्यू मे जाने से पहले जान ले ये 5 बाते !

By: Mr. Dj

Artist Story

Brush Stroke

कंपनी के बारे में जानकारी- जिस कंपनी में काम करने के लिए इंटरव्यू देना है, उसकी कहानी, प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में पता होना चाहिए. लेकिन लोग कंपनी के बारे में बिना कुछ जाने ही इंटरव्यू के लिए चले जाते हैं.

बात - 1

Brush Stroke

अपना फोन साइलेंट करके रखें- ऐसा कई बार हुआ है, जब लोग इंटरव्यू के समय भी फोन साइलेंट करना भूल जाते हैं. इससे सामने वाले को आप लापरवाह लगते हैं और उन्हें लगता है कि आप उनका सम्मान नहीं कर रहे.

बात -2 

Brush Stroke

कपड़ों पर विशेष ध्यान दें और खुद को एक बार शीशे में देख लें- इस मामले में देरी नहीं करनी चाहिए, बल्कि सही वक्त पर अपने कपड़े तैयार कर लेने चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखें कि कपड़े ठीक से प्रेस्ड हों, साफ सुथरे हों और उनकी फिटिंग भी ठीक हो.

बात - 3 

Brush Stroke

कई कंपनी प्रोफेशनल कपड़े पहनकर आने के लिए नहीं कहतीं लेकिन फिर भी आपको ऐसे कपड़े पहनकर ही इंटरव्यू के लिए जाना चाहिए (Job Interview Preparation). अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आप दूसरों की मदद भी ले सकते हैं.

Brush Stroke

इंटरव्यू वाले दिन पूरी तरह तैयार होने के बाद खुद को एक बार शीशे के सामने खड़े होकर जरूर देख लें. जूतों और बालों की तरफ भी विशेष ध्यान दें.

Brush Stroke

कंपनी की इमारत में प्रवेश करने से पहले ही अपने फोन को साइलेंट करके रखें (Job Interview Tips and Preparation). इसके अलावा अगर आपको इंटरव्यू के बीच कोई फोन या मैसेज कर रहा है, तो फोन को ना उठाएं.

Brush Stroke

किसी भी चीज के बारे में बेसिक बातें पता होना ही काफी नहीं है (Job Interview Preparation Tips). बल्कि कंपनी के बारे में सबकुछ पता होना चाहिए, जैसे उसका इतिहास, वर्तमान सफलता और चुनौतियां.

Brush Stroke

अगर संभव हो तो कंपनी के प्रोडक्टर खरीदकर उन्हें इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए या जो लोग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, उनसे बात करनी चाहिए.