सह्नाज़ ने लाल लहंगे में लगाये ठुमके,  देखते रेह गये फेंस

पंजाब की कैटरीना इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दुल्हन के लिबास में शहनाज की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आ रही थी

आपको बता दें कि शहनाज ने यह रूप अपने रैंप वॉक के लिए लिया था.

हाल ही में हो रहे टाइम्स फैशन वीक में शहनाज गिल ने भी हिस्सा लिया था .

अपने इस वॉक का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

शो में वो फैशन डिजाइनर सामंत चौहान के कलेक्शन की शो स्टॉपर बनी थीं.

डिजाइनर के साथ री-एंट्री लेती हैं तो उनका रूप काफी अलग ही हो जाता है.

सलमान खान के साथ फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आएंगी.

फिल्म में शहनाज के साथ आयुष शर्मा नजर आएंगे, इसके अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े भी मेन लीड में हैं.