ज्यादातार कंपनियों या संस्थानों में जॉब वेकेंसी के अनुसार मंगाए गए बायोडाटा या सीवी को शॉर्ट-लिस्ट करने के बाद ही कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हे।
Best Interview Tips
फर्स्ट इंप्रेसन इज लास्ट इंप्रेशन, किसी भी इंटरव्यू के लिए सच्चाई यही है। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएं।
Best Interview Tips
आपके चलने का तरीका, बैठने का तरीका, बात करने का तरीका और पहनावा ये सब इंटरव्यू लेने वाली टीम को बहुत ज्यादा प्रभावित करते हैं।
Best Interview Tips
इंटरव्यू देने जा रहे हों, तो चमक-धमक वाले कपड़े बिल्कुल न पहनें। कैजुअल के बजाय फार्मल ड्रेस ही पहनें। कलर पेस्टल यूज करें।
Best Interview Tips
अपने घर वालों की मदद से इंटरव्यू की तैयारी करें इससे आप अपने कॉन्फिडेंस को अच्छी तरह से परख सकेंगे।
Best Interview Tips
हर इंटरव्यू में लोग आपसे ही आपके बारे में जानना चाहेंगे इसकी तैयारी पहले से ही करें। अपने बारे में एक ही बात दोहराने से बचें।
Best Interview Tips
जिस भी कंपनी या फील्ड की नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। मसलन कंपनी के काम, सर्विस, कस्टमर आदि की जानकारी रखें।
Best Interview Tips
आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दें और यह मानकर चलें कि आपका सिलेक्शन हो जाएगा। सेलेक्शन के बाद डॉक्यूमेंट्स ढूंढने में परेशानी न हो, इसलिए पहले से ही अपने सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।
Best Interview Tips
इंटरव्यू के लिए तय समय पर कम से कम आधे घंटे पहले पहुंचे ताकि आप खुद को माहौल के अनुरूप रिलैक्स कर सकें।
Best Interview Tips
ओर आधिक पढे इंटरव्यू टिप्स के बारे मे पूरी जानकारी